कौन रोता है ?
कौन रोता है ?
1 min
341
कौन रोता है ?
जो अपना सुख-चैन गंवाता है,
बस वही रोता है।
कौन रोता है?
जो दूसरों से उम्मीद करता है,
बस वही रोता है।
कौन रोता है,
जो अपना कीमती समय
जाया करता है बस वही रोता है।
कौन रोता है ?
अपने सपनों का गला घोंट,
औरों के सपने जो जीता है,
बस वही रोता है ।
कौन रोता है ?
जिसका दिल भर आता है,
वो दुख तो क्या सुख में भी
रोता है।
कौन रोता है ?
जो अपनी कुर्सी खोता है,
बस वही रोता है ।
