STORYMIRROR

कौन है वो ?

कौन है वो ?

1 min
3.3K


जीतना मुझे खुद से है

किसी और से नहीं,

लड़ाई मेरी खुद से है

किसी और से नहीं,


कौन है मेरे अन्दर

जो हर लम्हा मुझसे

लड़ता रहता है,

कभी मैं और कभी वो

शिकस्त खां गिरा रहता है,


जीत की शिकन मेरे

चेहरे पे, की उसी पल,

दहलीज पर ग़म दस्तक

दिये खड़ा रहता है

की कौन है वो?


जिससे जीत कर मुझे

ख़ुशी नहीं होती

जिससे हार कर मुझे

ग़म नहीं होता

कौन है वो ?




Rate this content
Log in