STORYMIRROR

Alok Soni

Children Stories Inspirational

3  

Alok Soni

Children Stories Inspirational

"परीक्षाओं के अंक"

"परीक्षाओं के अंक"

1 min
315

अंकों को बना चुकी है दुनिया 

लक्ष्य की प्राप्ति

बिना सीखने के उद्देश्य से अर्जित किया ज्ञान

ज़िन्दगी में लगी बहुत बड़ी दाग जैसी है

अतः इससे जीवन की उन्नति असंभव है

फिर भी लोग स्वं के अंतरात्मा को नहीं पुकारते

अपने मस्तिष्क को दृढ़ बनाने की प्रबलता

ज्ञान के कुंजी को उस दृढ़ अंगों में समाहित करना

यह होती है ज़िन्दगी की जीत

सुनी अंकों की बड़ी-बड़ी मिसालें

अतः उनको भी समझाता हूँ


तेरे ज्ञान के उपरांत की यह भुलैया उपलब्धि है ?

या तेरी वो रट्टूमल की परंपरा से रचित उपाधि है ?

रट्टूमल ही मल को दिखाती है

स्वं को अपने आंतरिक नज़रों से झुकाती है

अंततः अब आया मौका उस रट्टूमल वाले मल का

की अपनी जीवन की कुछ उत्कृष्ट व्याख्यान दो

शांत अवस्था में क्यों हो ?


ओहो ! मैं अभी जाना तुम ही तो रट्टूमल हो

क्षमा करना मित्रवर अब तो समझ जाओ

वर्तमान समय में मेरी कुछ विचारों को तो सुन जाओ

की नहीं प्राप्ति होगी वो उपाधि तुझे 

तू कागज के पन्नों को जो निखारता है

कोटि-कोटि सुरभित होगी तेरी ऊर्जा

जब तू ज्ञान को ही अपना असल मार्ग बताएगा



Rate this content
Log in