STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Others

3  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Others

काली पट्टी वाली लड़की

काली पट्टी वाली लड़की

1 min
108

प्रेम में ताकत है

प्रेम में वो

शक्ति है की

सारी दुनिया

कदमों में

झुक जाए

प्रेम जीवन का

सार तत्व है

प्रेम के बिना

सबकुछ

सूना -सूना सा है

वो अपने दोस्त से

प्यार कर बैठी थी

वो अपने दोस्त की

इस कदर दीवानी

हुई की 

उसको एक पल की दूरी

उसे बेहद परेशान

कर देती थी

समय बीतते गया

दोस्त ने धोखा दिया

और अपनी दूसरी शादी

करने का विचार

मन में लाया

जब उसे

यह पता चला

वो मासूम सी

दिखने वाली लड़की

कला पट्टी बांधकर

अपने प्रेम के शादी का

प्रतिकार कर दी

फिर वो

अंततः जीत गई



Rate this content
Log in