काली पट्टी वाली लड़की
काली पट्टी वाली लड़की
1 min
111
प्रेम में ताकत है
प्रेम में वो
शक्ति है की
सारी दुनिया
कदमों में
झुक जाए
प्रेम जीवन का
सार तत्व है
प्रेम के बिना
सबकुछ
सूना -सूना सा है
वो अपने दोस्त से
प्यार कर बैठी थी
वो अपने दोस्त की
इस कदर दीवानी
हुई की
उसको एक पल की दूरी
उसे बेहद परेशान
कर देती थी
समय बीतते गया
दोस्त ने धोखा दिया
और अपनी दूसरी शादी
करने का विचार
मन में लाया
जब उसे
यह पता चला
वो मासूम सी
दिखने वाली लड़की
कला पट्टी बांधकर
अपने प्रेम के शादी का
प्रतिकार कर दी
फिर वो
अंततः जीत गई।
