STORYMIRROR

दिपमाला अहिरे

Others

3  

दिपमाला अहिरे

Others

जन्मदिन..

जन्मदिन..

1 min
162

शुभकामनाओं से शुरु हुआ हैं आज का मेरा दिन

क्यों कि आज एकसाल बाद फिर से आया है मेरा जन्मदिन..


छोटे दे रहे प्यार और बडे दे रहे शुभ आशीष

कुछ पुराने दोस्त और मित्र कर रहे हैं

व्हॉट्स ॲप पे विश..


बच्चे हैं उत्साहित.दे रहे हैं दुलार 

पतीदेव ने दिया है प्यारा हा उपहार 

मम्मी पप्पा,सासु ससुर ने बरसाया है आर्शिवाद

फेसबुक पर विश करके दिया कुछ गुरुजनों ने प्यार..


हर दिन मेरा मंगलमय हो यही मेरा उपहार

शुभकामनायें और आशीर्वाद बरसात रहे बेशुमार..



Rate this content
Log in