STORYMIRROR

mona kapoor

Others

2  

mona kapoor

Others

जी का जंजाल

जी का जंजाल

1 min
251

कुछ इस तरह चला

फैशन का चलन,

स्मार्टफोन का हो रहा

चारों तरफ प्रचलन।


कभी ढूंढते थे मिलने के बहाने

लगाने को यारों की महफिलें

आज ऑनलाइन ही हाल चाल

पूछ लिया करते हैं,

सामने से कर अनदेखा

फेसबुक व व्हाट्सएप पर जन्मदिन

की बधाइयां दिया करते हैं।


टूटते रिश्तों का गम छोड़

नेटवर्क खो जाने का गम मनाते हैं,

स्मार्टफोन के इशारों पर अपनी उंगलियों को नचाते है,

नेटवर्क में जी लगाते लगाते भूल गए

रिश्तों में जी लगाना

कही स्मार्टफोन रूठ ना जाए इसीलिए संग उसके जरूरत से ज्यादा

समय बिताते हैं।

एक क्लिक पर दुनिया मुट्ठी में

भरने सा एहसास देता पर,

सच मानो है

जी का जंजाल ये स्मार्टफोन

खुशियाँ इसमें ना तलाशों दोस्तों

अपने गुलशन को अपनों से

रौशन करो दोस्तों !!


Rate this content
Log in