STORYMIRROR

Hylton Craig Upshon

Children Stories Inspirational

4  

Hylton Craig Upshon

Children Stories Inspirational

होली

होली

1 min
237

वर्षो बाद आई होली,

रंग बिरंगी, न्यारी होली।

सब त्यौहारों से प्यारी होली,

निकली हमसब बच्चों की टोली।

आज बड़ा न, न कोई छोटा,

सब पर देंगें रंग भर कर लोटा।

आ जकाले, गोरे,जाति-पाति, ऊँच-नीच का कभे न हो,

खुशियाँ बाँटे, गले मिलें, बस भाईचारा और सिर्फ़ प्रीत हो।

सभ्यता, संस्कृति और मानवता की बस रीत हो,

मिल जुल कर मनाये, हमसब, अपने-अपने त्यौहार।

हे ईश्वर हम सबको दे यह वरदान….,

मिल ज़ूल कर, खुशियाँ बाँटे, अपना हिंदुस्तान।

अपना प्रेम हमसब जन-जन तक बरसायेंगे,

होली का पावन त्यौहार, हम सब मिलजुल कर मनायेंगे।

हे, ईश्वर इतना बस तुम रखना ध्यान….,

अब कभी न फैले, नफ़रत व बैर भाव, इतना सन्देश देता हिंदुस्तान।


Rate this content
Log in