STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Others

4  

Sudhir Srivastava

Others

हमदर्द

हमदर्द

1 min
718

समय के साथ साथ

हमदर्द और हमदर्दी का स्वरूप भी

अब आधुनिक हो चला है,

हमदर्द को बेवकूफ और

हमदर्दी को स्वार्थ का 

तमगा मिल रहा है।

क्या करें और क्यों करें?

आज हम हमदर्दियाँ,

हम तो हैं बेवकूफ यारों

बात हम भी मानते है,

हमदर्द बनकर आपसे 

हम भला क्या माँगते है?

हम बहुत मजबूर हैं आदतों से अपने

इंसानियत को भूल जायें

ये तो मुमकिन है मगर

पुरखों की छोड़ी विरासत

जाया कैसे जाने दें?

स्वार्थी हैं लालची हैं या फिर

हम बड़े बेवकूफ हैं,

नेकी कर दरिया में डाल

ये तो अपना उसूल है।

स्वार्थी तो आप हैं

सबसे बड़े बेअक्ल हैं,

हमदर्द और हमदर्दी के

भाव से ही दूर हैं।

पूछकर हमदर्दियाँ होती नहीं जनाब

स्वार्थ वश हमदर्दियों का

पोल खुल जाता है महाराज,

अपने हमदर्दों को 

न कभी नीचा दिखाओ,

कर सको तो आप भी

गैरों के कभी काम आओ,

वक्त पर हमदर्द बन

अपने आप से ही शाबासी पाओ।



Rate this content
Log in