STORYMIRROR

Hema Anjuli

Others

2.0  

Hema Anjuli

Others

गरीब बच्चा

गरीब बच्चा

1 min
15.9K


चाहे जैसे भी हो, 
ख़ुशी ढूंढ़ लेता है गरीब बच्चा,
हज़ारों ग़मों में भी,
हंसी ढूंढ़ लेता है गरीब बच्चा,

दौलत की रौशनी से महरूम है 
पर उमंगों में है सूरज सा तेज,
वो नहीं डरता अंधेरों से,
जुगनुओं को सहर बता 
लेम्प-पोस्ट को दोपहर बता,
रात के क़दमों का रुख़ मोड़ देता है, गरीब बच्चा,

भूखा है, फटेहाल है,
पर हिम्मत से मालामाल है,
वो नहीं डरता भूख के राक्षसों से,
खाली भगोनी में करछी हिला ,
पानी का तड़का लगा, बड़ी होशियारी से,
भूख को ठन्डे चूल्हे में झोंक देता है गरीब बच्चा,

वो अशिक्षित है, बेघर है, बिना पहचान है,
पर उसकी कोशिशों से ज़िन्दगी हैरान है,
धूप को ओढ़ना बना,
फुटपाथ को बिछोना बना,
रेत के घरोंदो से जीवन जोड़ लेता है, गरीब बच्चा,

कहने को नासमझ है, नादान है,
पर उसके खेल में जीवन का उन्वान है,
वो नहीं डरता गरजती घटाओं से,
हवाओं संग दौड़ लगाता,
बारिशों की गोद में नहाता ,
कागज की नाव में फ़िक्रों को छोड़ देता है गरीब बच्चा ।
 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Hema Anjuli