STORYMIRROR

Kavi dr. Mala "sanket"

Others

3  

Kavi dr. Mala "sanket"

Others

गम की दुनिया में मैं अकेला

गम की दुनिया में मैं अकेला

1 min
140

मुझे थोड़ा साथ दो,

गम की दुनिया में मैं अकेला ।

कितने काटे चुभे मुझे,

मिला दर्द अनोखा।

गम की दुनिया में मैं अकेला।

किसी से टक्कर हो जाए, 

मिला दुःख अन्त तक का। 

गम की दुनिया में मैं अकेला।

"संकेत " दुनिया की भीड़ में, 

मैं भूल से खोया खोया। 

गम की दुनिया में मैं अकेला।


Rate this content
Log in