STORYMIRROR

AkshT@poetry ..

Others

4  

AkshT@poetry ..

Others

exclamations ka ye safar.......

exclamations ka ye safar.......

1 min
263

हमारे टीचर्स की ज़िन्दगी के किताब की तरह होती है 

जहां हर साल 

हम जैसे बच्चे एक खाली पन्ना बनकर आते है 

नए ख्वाबों के साथ, नए सपनों के साथ, नए जज़्बातों के साथ 

फिर हम इन पन्नों को रंगने लगते है 

इनपर हमारी यादों के exclamations और nostalgia भरे sentences लिखने लगते है 

लेकिन पता ही नहीं चलता की कब 

इन sentences पर वक्त एक fullstop लगा देता है 

ये यादें हम हैं और fullstop हमारा आखरी दिन 

हम तोह इन teachers की बड़ी सी किताब का एक खाली पन्ना है 

जिनके यादों के sentences पर एक fullstop लग गया है 

वैसे दुःख तो teachers के लिए होता है 

न जाने हर साल ऐसे कितने students आते हे उनकी जिंदगी की किताब में 

लेकिन वक्त उनपर भी एक फुलस्टॉप लगा देता है 

और इस खूबसूरत सी story का THE END कर देता 


Rate this content
Log in