STORYMIRROR

Archana Tripathi

Others

4  

Archana Tripathi

Others

एक उम्मीद से!!

एक उम्मीद से!!

1 min
337

कुछ रंगे हुए कागज़ ,

एक धुँधली तस्वीर ,एक आधे टूटे खिलौने , पुराने हिंदी गाने ,

कुछ दोस्तों से मिलने की ख़ुशी ,और साथ बिताए पल , 

एक ऑटोग्राफ की डायरी ,

और चाय की चुस्की,

कुछ पुराने नोट्स और उनके बीच रखा एक सूखा गुलाब ,

एक मुस्कुराता चेहरा ,

कुछ अनछुए से सपनों का सपना , लिपटा हुआ अगरबत्ती के पैकेट में,

एक अच्छा प्यारा कल ,

और कल में बहुत से बेहतरीन पल,

संजो रखे हैं आज भी उसी मासूम से , मायूस से ,दिल में किसी उम्मीद से।


Rate this content
Log in