एक तू मेरी मैया है
एक तू मेरी मैया है
एक तू मेरी मैया है, मैं तेरा दुलारा हूँ,
तू मेरा सहारा है, तू मेरी कहानी है,
जिंदगी का वो पहला दिन, जब तू हँसी मैं रोया,
जब मुझको लगा हो डर, तेरे पल्लू में मैं रोया !
कुछ बातें अधूरी हैं, तुझको सुनानी हैं,
तू मेरा सहारा है, तू मेरी कहानी है,
तू भंडार है ममता का, प्यार का तू खजाना है,
चरणों में तेरे मेरी माँ, ये सारा जमाना है !
तकदीर के हाथों से, तेरी उम्र बढ़ानी है,
तू मेरा सहारा है, तू मेरी कहानी है,
तू छोड़ चलीं हमको, यादों के सहारे पर,
जैसे डूब गयीं हो नैया, आते-आते किनारे पर !
परछाईयां है तेरी, तेरी यादें पुरानी है,
तू मेरा सहारा है, तू मेरी कहानी है,
ममता का खजाना मेरा, कोई मुझसे लूट गया,
तेरा पल्लू ओ मेरी माँ, मेरे हाथों से छूट गया !
दिल में है तेरी यादें, आँखों में पानी है,
तू मेरा सहारा है, तू मेरी कहानी है,
एक तू मेरी मैया है, मैं तेरा दुलारा हूँ,
तू मेरा सहारा है, तू मेरी कहानी है !