STORYMIRROR

Sushil kumar Sharma

Children Stories

4  

Sushil kumar Sharma

Children Stories

एक थी चिड़ियां रानी

एक थी चिड़ियां रानी

1 min
194

एक थी चिड़िया रानी,

एक थी चिड़ियां रानी,

बहुत प्यारी चिडियां रानी,

बच्चो को पाठ पढ़ाती,


खूब अच्छी तरह से समझाती,

देखो प्यारे बच्चो एक साथ सब रहा करों,

एकता में ही प्रबल शक्ति,

एकता के आगे सारे दुनियां झुकती,


एक रहोगे तो ताकतवर कहलाओगे,

दुश्मनों को मार भगाओगै,

खूब करों मेहनत आलस्य का त्याग करो,

अपने पंखों पर करके भरोसा,


नित नई नई उड़ान भरों,

साहस से मिलती मंजिल,

निडर राह पर तुम चलना,

आएं कभी मुसीबत तुम पर,


विचलित कभी नही होना,

सोच विचार कर करो कार्य,

जग में होगा तुम्हारा नाम,

जो परिश्रम करता सच्चा,


उसका लोग करते प्रणाम,

आई बात समझ में बच्चों,

अब सब करना अच्छे काम,

एक दिन मै भी न रहूंगी जग में,

तब ये बातें आएंगी तुम्हारे काम।


Rate this content
Log in