दोस्ती
दोस्ती
1 min
0
दोस्त जीवन की अहम कड़ी है,
दोस्ती दुनियां में सबसे बड़ी है,
थाम लेता है दोस्त हाथ कृष्ण की तरह,
सहारा देता है बिन बताएं भी जान लेता है,
दोस्ती का नाता होता है दिल से,
जो सच्ची दोस्ती को पहचान लेता है,
दोस्ती वो प्यारा साथ है,
सुखद जीवन का अहसास है,
दोस्ती का नही होता मोल,
दोस्ती सदा होती अनमोल,
विश्वास के धागे से जुड़ी रहती है,
दोस्ती जीवन की अहम कड़ी है।
