एक दिन अचानक वो आऐ हमारे पास
एक दिन अचानक वो आऐ हमारे पास
1 min
14.1K
धीरे-धीरे जब वो पास हमारे आने लगे।
हमारी साँसों को हमसे ही चुराने लगे।
हमारे साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे।
हम ही है सिर्फ़ उनके लिऐ खास
वो ये एहसास जताने लगे
धीरे-धीरे जब वो पास.......
जब हुई उनसे हमारी बात
और हुई दो चार मुलाक़ात
तो हमने भी पाया उन्हें
अपने दिल के सबसे पास
और अपनों में सबसे ख़ास हम है
उनके, वो हैं हमारे हम भी
यही सबको बताने लगे
धीरे-धीरे जब वो.............. एक दिन अचानक
वो आऐ हमारे पास
