दूर जाने के बाद भी
दूर जाने के बाद भी
दूर जाने के बाद भी
मेरे दिल के पास रहना तू,
याद तेरी हरदम आती है,
आँसू बनकर ना बहना तू,
उस आँसू में मेरी जान है,
तेरी दिल से पूछना कि
मेरे हक का किया ईमान है,
आँखों से आँसू गीरी,
कभी आँसू की मोल जानी है
पानी रास्ता बनाती है
पत्थर रास्ता रोकता है मानी है,
पानी की तरह जीना तुम,
तरासने से पत्थर बना भगवान है,
बिना ठोखर के तो
कोई बना नहीं इंसान है,
कभी ना टूटना तारे तुम,
चाँद के साथ रहना तू,
दूर जाने के बाद भी,
मेरे दिल के पास रहना तू,
कुछ नहीं मिलता इस दुनिया में,
बिना किसी के सहारे,
चाँद भी सुन्दर नहीं दिखता,
बिना साथ के तारे,
पानी रंग बदल रही है,
बदल रही है दुनिया,
जीना है इसी के बीच में,
सब सिखाती है दुनिया
कागज,कलम, बनकर,
हरदम पास रहना तू,
दूर जाने के बाद भी,
मेरे दिल के पास रहना तू,
यादें तेरी हरदम आती है,
आँसू बनकर ना बहना तू।

