STORYMIRROR

Chandni Purohit

Others

3  

Chandni Purohit

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
15


ऐ दोस्त तुमसे बिन बंधन का ये रिश्ता कितना ख़ास है 

तुम्हारी दोस्ती जिंदगी का एक खूबसूरत एहसास है 


खोज निकाले हर मुश्किल का हल ऐसे दोस्त मेरे पास हैं 

इसलिए यह जिंदगी साथ दोस्तों के हर पल रहती बिंदास है 


आपस में मस्ती मजाक करते लड़ाई और उपहास हैं 

रहते न एक दूसरे से दूर दोस्ती में जरूर कोई बात है  


करो गलतियां चाहें जितनी दोस्तों से मिलती हर पल शाबाश है 

मुद्दा बोरिंग हो कितना सुननी फिर भी तुम्हारी हर बकवास है  


तुम्हारे बिन इस जीवन में ना आये कभी भी कुछ रास है 

मिले हर एक ख़ुशी तुमको, मेरी रब से यही अरदास है!


Rate this content
Log in

More hindi poem from Chandni Purohit