दिसंबर
दिसंबर

1 min

265
दो साल का दिसंबर बीत गया
वक़्त बचपन का प्रीत लील गया
मुखड़ा देख वो हँसती थी
हँसता उसको देख मन मुस्काता था
छम छम की धुन पर आंगन वो गुनगुनाता था
सर्द हवा समेट उसे दूर ले गया
दो साल का दिसम्बर बीत गया
वक़्त बचपन का प्रीत लील गया
शामें उजली होती थी
घर में किलकारी गूंजती थी
खन खन चूड़ियाँ घर में
Advertisement
सरगम लाता था
बुझता सूरज समेट उसे दूर ले गया
दो साल का दिसम्बर बीत गया
वक़्त बचपन का प्रीत लील गया
पलकों पर इंतज़ार बसता था
जीवन के रंगों का सार मिलता था
आंचल उड़ उड़ के स्नेह रंग बरसाता था
सब रंग समेट रात रंग स्याह दे गया
दो साल का दिसम्बर बीत गया
वक़्त बचपन का प्रीत लील गया