दिल मेरा भी दुखता है
दिल मेरा भी दुखता है
1 min
281
दिल मेरा भी दुखता है
ये बात किसी को समझ
आई नहीं
कोई रूठ न जाए हमसे
इसलिए मैंने किसी को
समझाई नहीं
रोती हूं मैं अक्सर
रातोंं में अपनी दिल
की गहराई से
कोई टूट ना जाए मुझे देखकर
इसलिए मैंने अंधेरों को साथी
बनाया है
दिन के उजालों में
मैं मुस्कान लिए फिरती हूं
काश कोई मुझे भी पढ़़ लेता
मेरी खामोशी को सुन लेता
दिल मेरा भी दुखता है
ये बात किसी को समझ
आई नहीं
मैंने किसी किसी को
समझाई नहीं
