धैर्य बहुत कीमती गहना है ,
धैर्य बहुत कीमती गहना है ,
धैर्य बहुत कीमती
गहना है ,
इससे मत त्यागो तुम
धैर्य से तुम्हारी किस्मत बदलती है ,
जिंदगी में कुछ बड़ा करना है
तब धैर्य को बनाए रखो तुम ,
धैर्य खोने से तुम्हारा सपना
टूटने लगता है
धैर्य को मजबूत बनाओ तुम ,
धैर्य से तुम्हारी जिंदगी बदलेगी
धैर्य बोहोत कीमती गहेना है ,
इससे मत त्यागो तुम
धैर्य की चाबी से ही ,
सफलता का ताला खुलता है
धैर्य के बिना आप ,
बड़ा मुकाम हासिल
कभी नहीं कर सके
धैर्य की गति को ,
मजबूत बनाओ तुम
धैर्य से तुम को ,
सफलता मिलेगी।
