STORYMIRROR

ADITI JHA

Others

2  

ADITI JHA

Others

छुट्टियां

छुट्टियां

1 min
48

हाय! ये छुट्टियों से अब हो गए हैं बोर

घर में मचा हुआ है शोर

कोरोना के कहर से हुआ है बुरा हाल

मचा हुआ है बवाल!


हो गई सबकी छुट्टी है सबको बड़ा मज़ा आया

पर यह काम नहीं हमको बड़ा सताया

न कामवाली है न प्रेस वाला

अब कपड़ों के साथ खुद को भी धो डाला

पकौड़े तल - तल कढ़ाई हो गई काली

पसीने से बह गई चेहरे की लाली


काश! ऑफ़िस और स्कूल खुल जाए

पति और बच्चे घर से बाहर जाएं

हम औरतें अपने ही घर में थोड़ा सा चैन पाएँ

और घड़ी दो घड़ी शांति की बिताएं



Rate this content
Log in