STORYMIRROR

छाता

छाता

1 min
41.6K


सड़क!

हो जाओ न थोड़ी ऊंची

बस मेरे नन्हें कद से थोड़ी ऊंची।

मैं आराम से निकल जाऊंगा तब

तुम्हारे नीचे-नीचे

घर से स्कूल तक।

न मुझे धूप लगेगी, न बारिश।

हमारे घर में

नहीं है न छाता, सड़क!


Rate this content
Log in