बंदिशें
बंदिशें
1 min
384
कई पहरे लगा दो,
मेरी आवाज़ पर तुम।
ना बोलेंगे भले ही,
प्यार से चाहे, डर कर,
या अपने ही हठ से।
पर रोक ना पाओगे,
उस आवाज़ को
जो दबी सी रह गई,
अंतरात्मा में।
कब तक दबेगी,
मूक आवाज़ बनकर।
फूटेगी एक दिन,
ज्वालामुखी सी।
ना डर होगा, ना भय होगा।
जलेगी रस्में सभी,
कसमें सभी,
टूट जाऐगी बंदिशें,
तब राख बनकर।