STORYMIRROR

Pallavi Bramhankar

Others

4  

Pallavi Bramhankar

Others

बंद खिड़कियां

बंद खिड़कियां

1 min
260

बड़ी किस्मत से आजाद खिड़कियां 

खुले जो ख्वाब , बंद खिडकियां

दाना पानी करती चिड़िया

सब कुछ बेहतर है कहती खिड़कियां

गप्पे मारती दो चार लड़कियां

तेज रफ्तार में बंद होती खिड़कियां

पंछी लाता मोहब्बत की चिट्ठियां

गुस्से से लाल , बंद होती खिड़कियां

कभी यारों संग खिलती कट्टी बट्टीयां 

तब भी क्यों उदास वो बंद खिड़कियां 

शायद है बेहतर उसकी छुट्टियां

सबसे ही नाराज क्यों बंद खिड़कियां

काफी है अकेलापन अच्छी है चुप्पियां 

रोते-रोते शांत हुई फिर बंद हो गई खिड़कियां

फिर बंद हो गई खिड़कियां 

फिर बंद ही हो गई खिड़कियां।


Rate this content
Log in