भूख
भूख
1 min
151
पेट की भूख
मिटाने की शक्ति
कविता में नहीं,
इसके लिए तुम्हें
करना होगा संघर्ष!
उन संघर्षों में
तुम्हारे मनोभाव
छनते चले जायेंगे
इस बीच कुछ
जमा होंगे मनोविकार
उसे दूर करने के लिए
ताकि,तुम थको नहीं
रुको नहीं झुको नहीं-
लिखना कविता
इस प्रकार शांत होगी
पेट और मन की भूख
साथ साथ!
