STORYMIRROR

Preeti Praveen

Children Stories

4.7  

Preeti Praveen

Children Stories

बहुत दिनों के बाद

बहुत दिनों के बाद

1 min
587


देखो आई बरखा,

बहुत दिनों के बाद।

सावन जमकर बरसा,

बहुत दिनों के बाद।


तितली फ़ुर फ़ुर दौड़ी,

बहुत दिनों के बाद।

चुहिया बिल से निकली,

बहुत दिनों के बाद।


बिल्ली रानी चौंकी,

बहुत दिनों के बाद।

ज़ूदे खाला लूने,

बहुत दिनों के बाद।


नाच दिखाया बच्चों ने,

बहुत दिनों के बाद।

देखो आई बरखा,

बहुत दिनों के बाद।


Rate this content
Log in