STORYMIRROR

Aishani Choudhary

Others

3  

Aishani Choudhary

Others

भगवान की सबसे अनोखी रचना हो तुम

भगवान की सबसे अनोखी रचना हो तुम

1 min
515

ईश्वर की दी हुई वरदान हो तुम

मेरी प्यारी फुदकती गौरैया हो तुम

बगीचे की खिलखिलाती फूल हो तुम

मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो तुम


जीवन है मेरी अधूरी तुम बिन

हँसना रोना सब अधूरा तुम बिन

जीवन मेरी फीकी तुम बिन

दिन है मेरी सूनी तुम बिन


मुझे रोती देख तुम भी हो आँसू बहाती

मुझे हँसते देख तुम भी हो खुशी से गाती

मेरी प्यारी मम्मी हो तुम

भगवान की सबसे अनोखी रचना हो तुम


पूरी दुनिया तो मुझे दिखलाती

सही गलत का फर्क समझाती

अच्छा बुरा क्या है बतलाती

ढेर सारा प्यार मुझ पर बरसाती


मुझसे खफा तुम कभी न होना

दूर मुझसे तुम कभी न होना

खुद की प्यास बिना बुझाए

मेरी प्यास बुझाती हो तुम


खुद की आशाओं की बलि चढ़ाई

मेरी जिंदगी संवारती हो तुम

मेरी प्यारी मम्मी हो तुम

भगवान की सबसे अनोखी रचना हो तुम


Rate this content
Log in