भगवान की सबसे अनोखी रचना हो तुम
भगवान की सबसे अनोखी रचना हो तुम
ईश्वर की दी हुई वरदान हो तुम
मेरी प्यारी फुदकती गौरैया हो तुम
बगीचे की खिलखिलाती फूल हो तुम
मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो तुम
जीवन है मेरी अधूरी तुम बिन
हँसना रोना सब अधूरा तुम बिन
जीवन मेरी फीकी तुम बिन
दिन है मेरी सूनी तुम बिन
मुझे रोती देख तुम भी हो आँसू बहाती
मुझे हँसते देख तुम भी हो खुशी से गाती
मेरी प्यारी मम्मी हो तुम
भगवान की सबसे अनोखी रचना हो तुम
पूरी दुनिया तो मुझे दिखलाती
सही गलत का फर्क समझाती
अच्छा बुरा क्या है बतलाती
ढेर सारा प्यार मुझ पर बरसाती
मुझसे खफा तुम कभी न होना
दूर मुझसे तुम कभी न होना
खुद की प्यास बिना बुझाए
मेरी प्यास बुझाती हो तुम
खुद की आशाओं की बलि चढ़ाई
मेरी जिंदगी संवारती हो तुम
मेरी प्यारी मम्मी हो तुम
भगवान की सबसे अनोखी रचना हो तुम
