भगवान दया करो
भगवान दया करो
1 min
150
हमारा छूटा कारोबार
दूर है सारे रिश्तेदार
घर में सारे नज़र बंद है
निभा रहे किरदार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो
यहां है संकट में संसार
दिया है अब तक तुमने प्यार
सबकुछ ही अब बंद हो गया
जूझ रहे सब यार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो
हमारा छूट रहा आधार
कोरोना नित करता है वार
कौन सुने फरियाद हमारी
सुन लो आज पुकार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो
कोरोना का ना हो विस्तार
कि जीवन नहीं बने निस्सार
अब खूब निभाया हमने
जीने के हकदार
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो
हमने दीप जलाये जगमग।
दे दो हमको प्यार।
हम तो सबकी बात मानते
व्यक्त करें आभार।
कि भगवन दया करो
कि भगवन कृपा करो।
