बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
1 min
343
जीने का है हक मुझको,
आखिर मुझ में भी जान है।
बेटियों को मारकर कहते,
भारत देश महान है।
क्या पता यह बन के कल्पना चावला,
अंतरिक्ष में उड़ जाएगी।
या फिर बन के पी०टी०ऊषा,
ओलंपिक तक जाएगी।
लेकिन इसको आने तो दो,
कुछ करके दिखला ने तो दो।
ना रोको तुम ना टोको तुम,
इस जग को बतलाने तो दो।
जीने का है हक इसको,
आखिर इसमें भी जान है।
बेटियों को मारकर कहते,
भारत देश महान है।
धन्यवाद।
