STORYMIRROR

pallavi gayal

Others

3  

pallavi gayal

Others

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

1 min
342

जीने का है हक मुझको,

आखिर मुझ में भी जान है।

बेटियों को मारकर कहते,

भारत देश महान है।


क्या पता यह बन के कल्पना चावला,

अंतरिक्ष में उड़ जाएगी।

या फिर बन के पी०टी०ऊषा,

ओलंपिक तक जाएगी।


लेकिन इसको आने तो दो,

कुछ करके दिखला ने तो दो।

ना रोको तुम ना टोको तुम,

 इस जग को बतलाने तो दो।


जीने का है हक इसको,

आखिर इसमें भी जान है।

बेटियों को मारकर कहते,

 भारत देश महान है।


धन्यवाद।


Rate this content
Log in