बदले है रंग क्यों
बदले है रंग क्यों
1 min
13.5K
बदले है रंग तूने क्यों मौसम की तरह!
हमने चाहा है तुझको धड़कन की तरह।
उलझ़ गया हूं मैं सयानो की बस्ती में,
गुप-चुप खेले आ फिर हम बचपन की तरह।
बिखर गए सब तिनके से मेरे आशियाने,
बूने थे ख्व़ाब कुछ मैंने मख़मल की तरह।
पढ़ पाओ तो पढ़ लेना सलवटे चेहरे की!
था कभी मैं भी साफ दरपन की तरहा।
ढूंढोगे कैसे तुम? आसां तो ना है ये!
हूं ग़ुबार जैसें मैं पल दो पल की तरह।
छोड़कर मुझको गया है वों जबसे "हुसैन"
मैं तन्हा था मैं तन्हा हूँ कल की तरहा।
