STORYMIRROR

Shelly Kiran

Others

3  

Shelly Kiran

Others

बारिश से मिलती हूँ

बारिश से मिलती हूँ

1 min
28.1K


सुनो प्रिय,
एलीयन हो जाने का मन करता है अब,
सबको जानकर सबसे अजनबी हो जाऊँ,
बारिश के पानी के मिट्टी में घुल जाने जैसा,
विषाद मेरे भीतर कहीं, घुला मिला सा,
धूप में ख़ुश्बू सा मिट्टी की महकता है,
एक नन्हें से चेहरे पर खिलती धूप ,
उस सूरजमुखी को देख मुस्कुरा देती हूँ मैं,
वो कहती है मैं मिट्टी हूँ माँ,
मैं कहती हूँ, मैं भी मिट्टी हूँ,
अपनी पहचान भूल जाती हूँ
हर रोज़ बारिश से मिलती हूँ..


Rate this content
Log in