STORYMIRROR

Archana Katare

Others

3  

Archana Katare

Others

बारिश रानी

बारिश रानी

1 min
356

काले काले बदरा लेकर 

आयी बारिश सुहानी

गर्मी से भी राहत देने 

आयी बरखा रानी


टिप टिप बूंदें लगती प्यारी

छप छप करती बिटिया रानी

छाता लेकर अंगना जाती

भीग जाती गुड़िया रानी


गरज गरज दामनी चमके

कड़के बिजली रानी

घुमड़ घुमड़ कर बदरा नाचे

डरती गुड़िया रानी


थिरक थिरक कर पंख

फैलाकर नाचे वन मायूरा 

मानो मेघ का आलिंगन करने

झूमे आज मयूरा


बहुत दिनों से प्यासी बैठी

कब आये कारे बदरा

कब आये वर्षा रानी

पेड़ पौधे सब सूख रहे

कैसे रहे जीवित प्राणी


आओ धरा की प्यास बुझाने

आसाड़ सावन का महीना आया

उफनती नदिया निकल चली है

अपने प्रियतम सागर से मिलने 

कोई न रोको, कोई न टोको 

पकड़ो न मेरी बैयां


अपने पिया से मिलने जाऊँ

नदी देख रहे राह हमारी

सिंधु के आगोश में जा कर

अपने जीवन की प्यास बुझांऊँ

बारिश इन छोटी छोटी बूँदों से

नदी बन सागर में मिल जाऊँ


Rate this content
Log in