STORYMIRROR

Uttam Mukherjee

Others

3  

Uttam Mukherjee

Others

अटल नेता वाजपेयी जी

अटल नेता वाजपेयी जी

1 min
178

वह अटल नेता कवि कहाँ लाऊं?

अपनी कवितामय बातों से दूसरे को

अपनी ओर आकर्षित करनेवालेआत्मा कहाँ से लाऊँ?

शब्दों की मायाजाल से विरोधी पार्टियों को 

गलतियों का एहसास दिलाने वाले महान् व्यक्तित्व कहाँ से लाऊं?

अटल विश्वास के प्रतिमूर्ति कहाँ से लाऊँ?     

हे ईश्वर मैंने तुम्हें नहीं देखा,तू जहाँ कहीं हैमानव जाति पर रहम कर ,

महान् आत्मा को उठाने से पहले दूसरी महान् आत्मा भेज दे,

अटल जी की आत्मा को शांति दे।

अटल जी के मीठे वाणी को कैसे संजोकर रखूं?

 


Rate this content
Log in