पास करें या फेल करें
पास करें या फेल करें
हम पास करें या फेल करें, दिनरात पढ़ते रहते हैं
इतना तो बता दे कोई मुझे कि,प्रश्न कहाँ पर छपते हैं?
स्कूल से जब घर को आते हैं, खाना झटपट खा जाते हैं,
हम पास करे या फेल करें ,दिनरात पढ़ते रहते हैं ,
इतना तो बता दे कोई मुझे कि,प्रश्न कहाँ पर छपते हैं?
पूरी समय दी थी मैथमेटिक्स में,टेस्ट पेपर गेस पेपर देखा करते हैं
न जाने परीक्षाफल,आकाश पाताल छाना करते हैं,
हम पास करें या फेल करें, दिनरात पढ़ते रहते हैं,
इतना तो बता दे कोई मुझे कि,प्रश्न कहाँ पर छपते हैं?
स्कूल को जब जाते हैं, उत्तर न देने पर हर घड़ी मार खाते हैं,
हम पास करें या फेल करें, दिनरात पढ़ते रहते हैं,
इतना तो बता दे कोई मुझे कि,प्रश्न कहाँ पर छपते हैं?
