अपनों की पहचान
अपनों की पहचान
1 min
498
दुःखों की बात निराली होती है,
ये हमे दोस्तों और दुश्मनों की
पहचान करवाती है।
भरोसा करना है ज़रूरी ,
मगर इतना नहीं कि,
सब उड़ा दें तुम्हारी धज्जियाँ पूरी।
भूलना मत अपनों को,
दूसरों की बात सुन के,
अपने ही खड़े होंगे ज़रूरत में।
लोग बहला-फुसला के करवाते हैं
तुमसे अपना काम,
इसलिए तुम्हें होना पड़ेगा सावधान।
तुम से जो प्यार करता है,
उस की कीमत समझो,
और उसकी कदर करो।
मतलबी पे ना गंवाओ अपना सब कुछ,
काम खत्म होने के बाद,
तुम बन जाओगे उन के लिए तुच्छ।
सही गलत में सीखो तुम फर्क करना,
वरना,
बाद में होगा तुम्हें पछताना।