STORYMIRROR

life mantra

Others

3  

life mantra

Others

अनमोल तोहफा मेरे भाई

अनमोल तोहफा मेरे भाई

1 min
37


कहते हैं वह मुझे, कि मैं बड़ी दुआओं से उन्हें मिली,

पर वह खुद एक अनमोल तोहफा है मेरे लिए,

शायद उनको यह बात पता नहीं!

  

 भगवान ने बनाए हैं मां बाप हर बच्चे के लिए ,

 पर मेरे भाई ,मेरे तो मां-बाप, मेरी पूरी दुनिया हो तुम ही !


आती है जब भी कोई मुश्किल मेरे सामने,

दूर कर देते हो उसे ऐसे, जैसे कोई मुश्किल थी ही नहीं!

 

सीखा है तुम्ही से मैंने लिखना, पढ़ना ,चलना,

 मेरे लिए तो ,मेरे भाई मेरे गुरु हो तुम ही!

 

कह देती हूं तुम्हें हर बात ,हर दुख अपना,

 सब कुछ भूल जाती हूं, तुम्हारी गोद में सर रखकर

अपना,

 मेरे भाई, मेरे लिए तो , मेरे सच्चे दोस्त हो तुम्ही!

 

कहते हैं वह मुझे ,कि मैं बड़ी दुआओं से उन्हें मिली,

पर वो खुद एक अनमोल तोहफा है मेरे लिए

शायद उनको यह पता नहीं!


Rate this content
Log in