STORYMIRROR

Mehakpreet Kaur

Children Stories Inspirational Others

3  

Mehakpreet Kaur

Children Stories Inspirational Others

ऐसे ही जीये जाने को दिल करता है

ऐसे ही जीये जाने को दिल करता है

1 min
176

कभी अपनी हंसी पर आता है गुस्सा।

कभी सारे जहां की हंसाने का दिल करता है।।


कभी छुपा लेते है गम को दिल के किसी कोने में।

कभी किसी को सब कुछ सुनाने का दिल करता है।।


कभी रोते नहीं लाख दुःख आने पर भी।

और कभी यूँ ही आंसू बहाने को दिल करता है।


कभी अच्छा सा लगता है आज़ाद घूमना, लेकिन

कभी किसी की बाहीं में सिमट जाने को दिल करता है।।


कभी कभी सोचते है नया हो कुछ जिंदगी में।

और कभी बस ऐसे ही जीये जाने को दिल करता है।।


Rate this content
Log in