STORYMIRROR

आशिषकुमार दुबे

Others

4  

आशिषकुमार दुबे

Others

|| ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ||

|| ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ||

1 min
219

कुछ अधूरा सा कहा मैंने, तुम पूरा समझ लेना। 

ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ।।

सुबह भी होती है और जिंदगी रोशन भी होती है,

बस अंधेरे में तुम सफर रखना।

ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ।।

जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है,

जब साया भी साथ छोड़ जाता है, तुम हाथों रखना हाथ मेरा।

ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ।।

मुझमें देखो अगर बुराई तो मुझसे कह देना,

अपने प्यारी नसीहतों से मेरे सारे ऐब भर देना।

ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ।।

गमों में भी खुशियाँ ढूंढ लेंगे हम,

बस तुम इस रोते हुए दिल में मुस्कुराहट भरे रखना ।

ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ।।

पूरे होंगे ख्वाब जो देखे हमने साथ,

बस तुम मोहब्बत को इज्जत से ढके रखना।

ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ।।

मंजिल मिल ही जायेगी एक दिन भटकते भटकते,

बस तुम इस गुमराही के राही यूं ही बने रहना।

ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ।।

कठिन जीवन की चट्टानों पर साथ निभाते चलते रहना,

आशा उमंग का सेतु बन दिलों को यूं ही जोड़े रखना।

ऐ हमसफर मेरी कदर रखना ।।



Rate this content
Log in