अच्छा है !
अच्छा है !
1 min
154
तुम मशहूर हो.. मशगूल रहो...अच्छा है...!!
मैं बदनाम हूँ... बेकार रहूं..अच्छा है...!!
तुम महताब हो..दमकते रहो..अच्छा है...!!
मैं आफताब हूँ..दहकता रहूं..अच्छा है...!!
तुम शबाब हो..चढ़ती रहो..अच्छा है...!!
मैं शराब हूँ..चढ़ता रहूं..अच्छा है..!!
तुम हो हौव्वा ..फ़साना..सक़ीफ़..अच्छा है।
मैं हूँ ..असल..हकीकत..सच..अच्छा है..!!
तुम ग़ज़ल...शेर.. राहत की..अच्छा है..!!
मैं.. ख्याल ..मिसरा.. मीर का पुराना.. अच्छा है..!!
