आओ पेड़ लगाएं
आओ पेड़ लगाएं
1 min
318
आओ मिलकर पेड़ लगाएं,
वसुधा को हम आज बचाएं।
जीवनदायिनी ऑक्सीजन से
वायुमंडल को स्वच्छ बनाएं।।
आओ मिलकर पेड़ लगाएं------।
हरिभरी भूमि हो हमारी
हरा भरे हो जंगल पहाड़
नदियो में जल धारा को
पेड़ो से सुरक्षित बनाएं।।
आओ मिलकर पेड़ लगाएं--------।
पेड़ बिना सब कुछ सूना
वायुमंडल जहरीला होता
आओ मिलकर वसुन्धरा को
फिर से जीवन युक्त बनाएं।।
आओ मिलकर पेड़ लगाएं------।
प्राणवायु मिलती पेड़ो से
जहरीली वायु को लेते
शुद्धिकरण की इस बेला में
वातावरण को शुद्ध बनाएं।।
आओ मिलकर पेड़ लगाएं------।
आओ मिलकर पेड़ लगाएं,
वसुधा को हम आज बचाएं।
जीवनदायिनी ऑक्सीजन से
वायुमंडल को स्वच्छ बनाएं।।
