STORYMIRROR

पवन कुमार

Others

4  

पवन कुमार

Others

मेरी हिन्दी

मेरी हिन्दी

1 min
458

हिन्दी तू कितनी व्यापक है,

तू भारत की जान

हिन्दुस्तान का अभिमान 

मेरा स्वाभिमान 

तूने सबको समेटा 

अपने आप में

अरबी,फारसी,तुर्की

ऊर्दू,अंग्रेजी और डच

क्या नहीं है तुझमे 

तू भारत की जान 

तू हिन्दुस्तान का अभिमान

हिन्दी तू मेरा स्वाभिमान 

हिन्दी तू कितनी व्यापक है

तू प्रेमचन्द,जयशंकर 

महादेवी और नीरजा

तू अब्दुल के चिमटे में

और हीरा मोती के भावो में

तू संस्कृति और तू देशभक्ति में

तू भारत की जान

हिन्दुस्तान का अभिमान 

और मेरा स्वाभिमान 

हिन्दी तू कितनी व्यापक है।


Rate this content
Log in