STORYMIRROR

Anisha Bhattacharya

Others

4  

Anisha Bhattacharya

Others

आदर्श यात्रा

आदर्श यात्रा

1 min
2

शब्दों की मधुर गाथा सिखाती है 

हमें संस्कृति का अनुभव विशेष ।

 छोटे-छोटे सपनों में बसा है जीवन; 

मिट्टी की खुशबू हर प्यार भरी राह में, 

चरणों में शरण लेकर पाई है दुखों से मुक्ति ॥


सुबह की नई आस, रात का नया सपना, 

ज़िन्दगी की खोज में चलते है हम संग-संग ।

 शिक्षा रूपी रोशनी वाणी से प्राप्त हुई; 

संघर्ष और सफलता का खेल है यह, 

जो समाया है आपकी वाणी में ।।


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन