STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Others

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Others

21 दिन 21 अनुभव

21 दिन 21 अनुभव

2 mins
512

इक्कीस दिन इक्कीस अनुभव,लॉक डाउन के रहे,

पहला अनुभव, जीवन में पहली बार 21 दिन

घर में रहने का अनुभव अच्छा रहा,

दूसरा अनुभव, जीवन में अपनी पत्नी के साथ

इतने समय लगातार रहने का अनुभव अच्छा रहा,

तीसरा अनुभव, जीवन में पहली बार इतना समय

अपने बेटे के साथ रहने का तथा उसके द्वारा

पहली बार इतना समय घर के अंदर बिताने का

अनुभव अच्छा रहा,

चौथा अनुभव, पहली बार घर से ही 21 दिन

कार्यालय का कार्य पूरा किया तथा

इस कार्य का अनुभव भी अच्छा रहा,


पांचवा अनुभव,पहली बार घर से ही छात्रों का

परीक्षा परिणाम ऑन लाइन माध्यम से घोषित किया,

इस कार्य का अनुभव अच्छा रहा,

छठा अनुभव, पहली बार घर से ही 31 मार्च की

closing की गई, यह अनुभव भी अच्छा रहा,

सातवां अनुभव, पहली बार अपने स्कूल का

एकेडमिक सत्र घर से ही शुरू कराने का

अनुभव अच्छा रहा,

आठवां अनुभव, पहली बार अपने स्कूल में ऑन लाइन

कक्षाएं शुरू कराई यह भी एक अच्छा अनुभव रहा,


नवां अनुभव, पहली बार मुझे अपने स्कूल को

क्वारांटाइन सेंटर बनाए जाने का अनुभव अच्छा रहा,

दसवां अनुभव, पहली बार स्टोरी मिरर में 21 दिन

कविता लिखने व उनके प्रकाशित भी होने का

अनुभव अच्छा रहा,

ग्यारवां अनुभव,पहली बार स्टोरी मिरर द्वारा

मुझे लिटरेरी कर्नल बनाए जाने का अनुभव अच्छा रहा,

बारहवां अनुभव, पहली बार सामान खरीदने जाने पर

सोशल distancing कैसे की जाती है व इसे करने का

अनुभव अच्छा रहा,


तेहरवां अनुभव, पहली बार जीवन में जाना की

सभी लोग एक दूसरे से मिलने से कैसे बचते हैं

तथा न ही किसी से मिलने का प्रयास करते है

का अनुभव अच्छा रहा,

चौदवां अनुभव,पहली बार सभी के द्वारा मिलकर

एक आपदा से निपटने को कार्य करते देखा,

अनुभव अच्छा रहा,

पंदरवां अनुभव, पहली बार सरकारी डॉक्टरों के द्वारा

बिना अपनी परवाह किए लोगो की सेवा करते

देखने का अनुभव अच्छा रहा,

सोलहवां अनुभव, पहली बार पुलिस को गरीबों को

अपने द्वारा खाना खिलाते व उन्हें खाने बांटते देखने का

अनुभव अच्छा रहा,


सतरवां अनुभव,पहली बार सभी लोगो को

माननीय प्रधानमंत्री जी के अनुरोध पर लॉक डाउन का

पालन करते देखने का अनुभव अच्छा रहा,

अठारवां अनुभव, पहली बार हमने अनुभव किया की

हम बिना बाहर निकले भी घर पर रह सकते है,

उन्नीसवां अनुभव, पहली बार मैने कॉविद 19 की चेन

कैसे तोड़े का भी ऑन लाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने का

अनुभव अच्छा रहा,

बीसवां अनुभव, पहली बार मैने लोगो को जागरूक

करने के लिए अपने 6 वीडियो मैसेज बनाए तथा

फेसबुक, ट्विटर व यू ट्यूब पर अपलोड कर लोगो को

जागरूक करने का अनुभव अच्छा रहा,


इक्कीसवां अनुभव,पहली बार मुझे वॉटर हीरो,

वॉटर एंबेसडर तथा सोशल एंबेसडर बनाया जाने का

अनुभव अच्छा रहा,

पहली बार लॉक डाउन के इक्कीस दिन का

अनुभव अच्छा रहा,



Rate this content
Log in