STORYMIRROR

#30 Days Diary Writing Challenge

SEE WINNERS

Share with friends

कोरोना वायरस ने हमारे दैनिक जीवन मे ठहराव ला दिया है।जो चीजें पहले हमारे जीवन की सामान्य गतिविधियां हुआ करती थीं,जैसे,,स्कूल कॉलेज जाना ,ऑफिस, दोस्तों से मिलना,खेल कूद,मॉल जाना,बाहर खाने जाना,ये सब ख़त्म से हो गए हैं।किसी ने इस नए जीवन मे एडजस्ट कर लिया है लेकिन बहुत से लोगों को एडजस्ट करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सभी के अपने निजी अनुभव हैं।

स्टोरी मिरर लाया है 30 डेज राइटिंग चैलेंज जिसमे आप अपने दैनिक जीवन के अनुभवों को कहानी या कविता में ढाल सकते हैं।

नियम

1,आपको प्रतिदिन आपके दैनिक जीवन के अनुभवों को कहानी या कविता या ऑडियो के रूप में शेयर करना है।

2 .प्रतिभागी इसे तीन विभिन्न कैटेगरी (कविता,कहानी ऑडियो)में रेजिस्टर्ड कर सकते हैं। 

3. 30 सेट की रचनाएं एक ही कैटेगरी में सबमिट करनी होगी।कहानी या फिर कविता।उदाहरण के लिए अगर किसी ने 30 प्रविष्टियों को 5 या 10 दिनों में ही सबमिट कर दिया तो वो विजेता नहीं बन सकता। 

4 .विजेता बनने के लिए 30 दिनों में 30 प्रविष्टियों को शामिल करना होगा।

5 .किसी भी कीमत पर आलेख या आर्टिकल स्वीकार नहीं किये जायेंगे।प्रतियोगियों को मौलिक रचनाएं ही सम्मिलित करनी होगी हालांकि शब्दों या रचनाओं की कोई सीमा नहीं है।

6.मेल या हार्ड कॉपी से भेजी गई रचनाएं स्वीकृत नहीं होगी केवल प्रतियोगिता के लिंक पर भेजी गई रचनाएं ही स्वीकार की जाएंगी।

7,प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। प्रतिभागी सर्टिफिकेट आपके प्रोफाइल के सर्टिफिकेट सेक्शन में उपलब्ध होगा।

कैटेगरी

कहानी

कविता

ऑडियो

भाषा - अंग्रेजी,हिंदी,मराठी,गुजराती,तमिल,तेलगु,मलयालम,कन्नड़,उड़िया और बांग्ला।

पुरस्कार

  1. सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी सर्टिफिकेट मिलेगा।
  2. वो सभी प्रतिभागी जिन्होंने सभी 30 दिन प्रतियोगिता में भाग लिया है उनकी रचनाओं को ई बुक, के रूप में प्रकाशित करने का अवसर मिलेगा।
  3. सभी विजेताओं को विजेता सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

रचना भेजने की तिथि

1जून 2021 से 30जून 2021

परिणाम - 30 जुलाई 2021

सम्पर्क

ई मेल - neha@storymirror. com

फोन नम्बर

+91937258287