STORYMIRROR

Vimla Jain

Others

3  

Vimla Jain

Others

ईश्वर की सौगात रात

ईश्वर की सौगात रात

1 min
177

ईश्वर की बनाई इस दुनिया में हमने देखा एक प्यारा सा नाइट मैनेजर।

बड़ी मुस्तैदी से निभाता है अपनी वह ड्यूटी।

सूर्य को अपने घर भेज कर आ जाता है निभाने अपनी ड्यूटी

उसी के कारण लोगों को मिलता है सुकून,

सो पाते हैं नींद में ताकि वापस सुबह जाग कर निभा सके अपनी ड्यूटी।

इसी नाइट मैनेजर के कारण चलती है हमारी जिंदगी एक दम सुकून से।

क्योंकि 24 घंटे में जो ये मैनेजर ना हो 12 घंटे का। 5,7 घंटे की जो हम नींद विश्राम ना ले ।

तो तन मन से हम हो जाएंगे बीमार।

 इसीलिए ईश्वर ने बनाया यह नाइट मैनेजर।

 दिया यह उपहार रात के रूप में हमें।

 जो निभाता आपने सारे फर्ज मुस्तैदी से।

जिसमें हम अपने सारे दुख दर्द भूल के नींद के आगोश में सो जाते हैं।

 और सुबह वापस तरोताजा होकर उठ जाते हैं।

देते हैं हम धन्यवाद इस नाइट मैनेजर को जिसे ईश्वर ने बनाया है।

 हमारे लिए तो दोनों ही धन्यवाद के पात्र हैं।

अब यह हमारे ऊपर है कि हम इस नाइट मैनेजर के राज में सोए या जागकर

अपने कंप्यूटर से फोन से गिटपिट करते रहें ।

और फिर सुबह देर से उठ कर अपने जीवन की

जीवन चर्या बिगाड़ते रहें।



Rate this content
Log in