STORYMIRROR

Harshada Jadhav

Others

3  

Harshada Jadhav

Others

तो...तुम!

तो...तुम!

1 min
170

दर्द छूपा के मुस्कूरा रहे हो

तो आगे बढ़ रहे हो तुम


नज़रअंदाज करने चुप रह रहे हो

तो समझदार बन रहे हो तुम


कुछ अच्छा नहीं होते हुए भी टिके रहे हो

तो कामियाब बन रहे हो तुम


दिल और दिमाग को संभाल रहे हो

तो जिम्मेदार बन रहे हो तुम


Rate this content
Log in