STORYMIRROR

वो फ़िल्म जाना। स्मृति

वो फ़िल्म जाना। स्मृति

1 min
317


मेरे बी ए फाइनल के एग्जाम चल रहे थे,

मैं पढ़ते -पढ़ते थक गई थी तब टेलीविजन नहीं था न जो हमारा मूड फ़्रेश करता ।टाकीज में राजेश खन्ना की मूवी 'सच्चा झूठा' लगी थी ।अचानक मैं उठी और मां

से कहा "मैं मूवी जा रही हूँ।" जवाब में न की उम्मीद थी।

पर उन्होंने एक बार मेरी ओर देख और कहा "ठीक है जाओ।" एक बार भी एग्जाम का हवाला नही दिया।

ये होती है मम्मा जो बच्चे की मर्जी से देखते ही भांप जाती है।



Rate this content
Log in