STORYMIRROR

Madhuri Gour JBCN Borivali

Others

3  

Madhuri Gour JBCN Borivali

Others

सन्नी का सपना (By Tiana Gupta)

सन्नी का सपना (By Tiana Gupta)

1 min
409

मैं सात सालों से इस अनाथ आश्रम मैं रह रहा हूँ। हर रोज खिचड़ी खानी पड़ती है , और वो भी दैनिक काम के बाद। ना कोई दोस्त , ना कोई माता -पिता , बस एक औरत , जिसने मेरा बचपन से ध्यान रखा। पढ़ाई - लिखाई

सीखी नहीं ,बस नाम लिखना सीखा - सन्नी।


एक दिन , दैनिक काम के बीच एक दम्पति मुझसे मिलने आये। स्वाति ( वोऔरत जिसने मेरा बचपन से ध्यान रखा था ) ने कहा "सन्नी , यह तुम्हारे नए माता - पिता हैं।जाओ,अपना सामान लेकर इनकी गाड़ी मैं बैठ जाओ।" 


ज्यादा कुछ याद नहीं , बस इतना की आधे घंटे में मैं अपने नए घर में खड़ा था।उस परिवार में ३ बहने और माँ - बाप थे जिन्होंने मेरा प्यार से स्वागत किया।उन्होंने मुझे बहुत सारा सामान दिया - खिलौने , लिखने का सामान , और पुस्तकें। मेरे आँख में आँसू आ गए। ऐसे परिवार में था जिसकी कल्पना मैंने सपने में की थी और अब वो एक हकीकत बन गई जिसके साथ में अपनी आगे की जिंदगी बिताने वाला हूँ।


Rate this content
Log in