समाज
समाज
Remember one thing... ये दुनिया में सब मोह-माया हैं! यहाँ कुछ भी स्थिर नहीं है सब परिवर्तनशील है!
इस दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही सच्चे हैं। कुछ भी काम करने से पहले एक बार माँ-बाप के बारे में जरूर सोचिएगा!
हमें जीने के लिए एक समाज चाहिए! और उस समाज में कुछ कायदे कानून होते है! जो समाज को एक सही दिशा में ले जाती है और हमें भी। इसलिए समाज में रहना है तो समाज के कुछ कायदे कानून मान के चलना ही होगा!
आप से समाज जुड़ा है और समाज से आप!
आप से बहुत लोग जुड़े हैं और लोगों से आप। आप का एक फैसला सब बदल सकता है। चाहे वो समाज या कुछ और। मान लीजिये वो फैसला आप के लिए सिर्फ और सिर्फ आप के लिए सही हो लेकिन समाज के लिए गलत, और ये बात आप भी अच्छी तरह से जानते है तब आप क्या करेंगे??
आप के एक फैसला, समाज बदनाम हो सकता हैं ! आप के फैसले से कितनों का विश्वास टूट सकता हैं ! कितनों के ज़िन्दगी बदल सकती है वो भी सिर्फ आपके एक फैसला के वजह से...आप अपने स्वार्थ के लिए क्या ये सब करना पसन्द करेंगे... ? ?
